Just another WordPress.com weblog

आदर्श नगर अपने क्षेत्र में पहली बार कविता पाठ करने का मौका मिला जिसका भी अपना ही मज़ा है…………21-4-2013 को  स्वामी विवेकानन्द की 150 वीं पुण्यतिथि और नव संवत्सर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रसिद्ध मंचीय कवियों में कवि विनय विनम्र , महेन्द्र शर्मा, अनिल रघुवंशी , बलजीत कौर तन्हा , रसिक , सत्यवान आदि  के साथ मंच साझा करने का अपना ही अनुभव रहा जिसे बयान करना मुश्किल है …………राजीव तनेजा जी की शुक्रगुजार हूँ जो उन्होने इस कार्यक्रम का विडियो बनाकर यू-ट्यूब पर डाल दिया उनके साथ बलजीत जी ने भी हमारी हौसला अफ़ज़ाई की और यहाँ आकर मान बढाया ।

गर आप सुनना चाहते हैं तो इस लिंक पर सुन सकते हैं 

https://www.youtube.com/watch?v=hZcMlW9bbAA


https://www.youtube.com/watch?feature=player_detailpage&v=hZcMlW9bbAA



अजब बात रही सुबह एन डी टीवी के एक कार्यक्रम “हम लोग ” में जाना हुआ और शाम को अपने क्षेत्र में ………सुबह का कार्यक्रम भी यहाँ उपलब्ध है :

http://www.ndtv.com/video/player/hum-log/video-story/272092

Comments on: "गलती से एक नज़र इधर भी करिये :)" (27)

  1. वाह वाह ! बधाई। इस तरह के सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेते रहने से जिंदगी प्यारी लगने लगती है।

  2. गलती से क्यूँ भई…बड़ी ख़ुशी से नज़र डाली है..वो भी एक नज़र नहीं भरपूर नज़र…:-)बहुत बहुत बधाई वंदना…यूँ ही छाई रहो…सस्नेहअनु

  3. बहुत बधाई राजीव जी को भी. ऐसे ही कार्यक्रम चलते रहे. समाज को सार्थक दिशा मिले

  4. बधाई … सच कहा है डाक्टर साहब ने .. ऐसी कार्यक्रम जीवन में उत्साह पैदा करते रहते हैं .. ओर जीवन प्यारा लगता है …

  5. गलती से तो नहीं ,जानबूझ कर नजर डाली परन्तु समझमे नहीं आया कि हमारी नजर लग गई थी या विडियो रिसेप्शन ख़राब था .आवाज एवं छवि दोनों अस्पष्ट थे . =लेकिन आपको बधाई

  6. बहुत ही शानदार और सराहनीय प्रस्तुति….बधाईइंडिया दर्पण पर भी पधारेँ।

  7. वाह! बहुत बहुत बधाई!

  8. हमने तो हंसी ख़ुशी नजर डाली है:) चलिए अब बधाई का टोकरा भी ले लीजिये जल्दी से 🙂

  9. अपने ज्ञान व कला को विस्तार देने वाले इन महत्वपूर्ण अवसरों में शिरकत हेतु हार्दिक बधाईयां…

  10. @कालीपद प्रसाद जी हमारे यहाँ तो साफ़ दिखाई और सुनाई दे रहा है ।

  11. बहुतबहुत बधाई …..और ढेरों शुभकामनायें ……

  12. गलती से नही बल्कि जानबूझकर आये हैं.:)बहुत ही सुंदर और उम्दा कार्यक्रम, शुभकामनाएं.रामराम.

  13. सशक्त पर सहज उपस्थिति..

  14. आपकी यह प्रस्तुति कल के चर्चा मंच पर है कृपया पधारें

  15. आज की ब्लॉग बुलेटिन गुरु और चेला.. ब्लॉग बुलेटिन मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है … सादर आभार !

  16. वाह! बहुत खूब | बधाई | कभी यहाँ भी पधारें और लेखन भाने पर अनुसरण अथवा टिपण्णी के रूप में स्नेह प्रकट करने की कृपा करें | Tamasha-E-ZindagiTamashaezindagi FB Page

  17. ख़ुशी से ही देखेंगे जी और बधाई भी देंगे !बहुत शुभकामनायें !

  18. बहुत बहुत बधाई,शुभकामनायें

  19. ek din me do jagah sahaj upasthiti…:)badhai..aise hi aage badhen..

  20. अरे वाह क्या बात है वंदना जी. बहुत बधाई.

Leave a reply to ताऊ रामपुरिया जवाब रद्द करें