Just another WordPress.com weblog

एक्सीडेंट हो गया एक बच्चे ने स्कूटी से ऐसी ट्क्कर मारी कि किसी के घर की सीढियों पर गिरी और उस सीढी का कोना रिब्स में लग गया ………॥अब रिब्स मे,न तो प्लास्टर लग नहीं सकता इसलिए कम्पलीट बेड रैस्ट ही करना पडेगा ………ना उठ पा रही हूँ और ना बैठ पा रही हूँ बडी मुश्किल हो रही है ……बेहद पेन है ………अभी कुछ दिन अब सक्रियता कम रहेगी।

Comments on: "एक्सीडेंट हो गया" (24)

  1. शीघ्र स्वास्थ्यलाभ करें।

  2. wish you all the best for speedy recovery .

  3. बड़ा दुखद, वन्दना जी ! Wish you a speedy recovery. Get well soon !

  4. ऎसी स्थिति में भी पेन?दर्द, पीड़ा हो तो बात समझ आती :-)आराम कीजिए पेन, कलम बाद में काम आयेंगे

  5. अपना ख्याल रखिये वंदना जी…जल्द से ठीक होके नियमित दिनचर्या में आइये…शुभकामनाये आपके जल्दी से ठीक होने और हेल्दी स्वास्थय के लिए !!

  6. निरंतर सावधानी रखें,पसलियाँ कुछ समय लेंगी पर बिलकुल ठीक हो जाएँगी;आप शीघ्र पूर्ववत् स्वस्थ और सक्रिय हो जाएँ यही कामना है !

  7. आप जल्द से जल्द ठीक हों ,ऐसा हम ईश्वर से प्रार्थना करतें हैं |

  8. oh…aap aaraam keejiye..–ham kamna karte hai ki aap jaldi thik ho jayen…

  9. शीघ्र स्वस्थ हो। शुभकामनायें !

  10. वन्दना जी, लेटे लेटे जो कर सकती हैं..मसलन टीवी देखना, भजन सुनना, कुछ अच्छे भाषण सुनना..करते रहिये..कठिन समय सरलता से बीत जायेगा,हम सब की दुआएं आप के साथ हैं..

  11. ओह, एक्सीडेंट का सुन कर मन खराब हो जाता है।आप बिल्कुल आराम कीजिए।शीघ्र स्वस्थ होने के लिए हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।

  12. ओह … अपना ख्याल रखें … जल्दी ठीक होयें …

  13. शीघ्र स्वस्थ हो कर साहित्य सेवा में रम जाएँ , इन्ही शुभकामनाओं सहित

  14. आपकी यह रचना कल मंगलवार (06-08-2013) को ब्लॉग प्रसारण पर लिंक की गई है कृपया पधारें.

  15. आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना ..

  16. वन्दना जी ,बहुत बुरा लगा । आप आराम करते हुए शीघ्र स्वस्थ हों ।

  17. पूरा आराम करें एवं शीघ्र स्वस्थ हों

  18. अपना ख्याल अच्छे से रखना

  19. jaldi se swasth ho aap ..khyaal rakhe apna

  20. आज कल छोटे छोटे बच्चों को स्कूटी देने का ही नतीजा है यह। GET WELL SOON.

  21. सुनकर अत्यंत दुःख हुआ ..आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ ..सादर

  22. आप अभी बिलकुल ही आराम करे , पढ़कर बहुत ही तकलीफ हुई। …. आप जल्दी स्वस्थ हो मेरी शुभकामनाये आपके साथ हैं .

Leave a reply to Er. AMOD KUMAR जवाब रद्द करें