Just another WordPress.com weblog

तुम और तुम्हारे लाजिक
समझ नहीं आते कभी कभी
कितना हल्के में लेते हो 
कभी कभी चीज़ों को
खासतौर पर यदि 
वो तुमने किया हो
सिर्फ़ एक इतना भर कह देना
“क्या हुआ फिर ……ऐसे ही होता है “
मगर अपनी गलती कभी नहीं स्वीकारना
और यदि कुछ ऐसा मैने किया होता 
तो ……
क्या तब भी यही कहते ?
नहीं ……यही है तुम्हारा दोगला चरित्र 
सिर्फ़ अपने लिये जीने वाला
हुंह ………क्यों लिख रही हूँ
क्यों कह रही हूँ
फिर किसे और किसके लिये
खुद से बडबडाने की आदत गयी नहीं अब तक
जबकि जानती हूँ
तुम तक कभी नहीं पहुँचेगी मेरी आवाज़
तुम कभी नही जान पाओगे मुझे 
नहीं समझ पाओगे मेरी चाहत
क्योंकि
चाहतों के लिये बन्दगी में सिर झुकाना होता है
और ये तुम्हारे अहम को मंज़ूर नहीं होगा 
इसलिये 
अब ना गिला ना शिकवा करने का मन करता है
ना तुम पर दोषारोपण का या बहस का
हर बार विश्वास की धज्जियाँ उडाते 
तुमने कभी देखा ही नहीं
मेरा वजूद भी उसके साथ
चिंदी चिंदी बन बिखरता रहा
और आज मुझमें “मैं” बची ही नहीं
वो ही वाली “मैं” जिसका
हर शब्द, हर आस , हर विश्वास
हर दिन, हर रात , हर सुबह , हर शाम
सिर्फ़ और सिर्फ़ तुम ही तुम थे 
वक्त किसी का ऐसा इम्तिहान ना ले
कश्ती हो कागज़ की और सागर पार करना हो वो भी बिना डूबे 

तपती रेत का रेगिस्तान हूँ मैं
ज़रा एक अलाव और जला दो ………सुकूँ से जीने के लिये

Comments on: "तपती रेत का रेगिस्तान हूँ मैं" (12)

  1. बहुत सुन्दर रचना ……कभी मेरे ब्लॉग पर भी पधारें

  2. हर नारी के मन की सोच को लिखने के लिए आभार

  3. बेरुखी से बड़ा कास्ट कोई नहीं ..शानदार रचना

  4. अपेक्षाएं होती ही हैं टूटने के लिए…मार्मिक रचना..

  5. अभी भी अलाव की ज़रूरत है सुकून के लिए ? भावों को बहुत सहजता से लिखा है ।

  6. वाह …दर्द की प्रभावी अभिव्यक्ति ..

  7. क्या वंदना जी , इतना दर्द न भरा करे.. दर्द होता है…

  8. इतनी नाराजगी, मतलब इतना हीअपनापन भी होगा।पर एक शब्द नेपूरे किए कराए परपानी फेर दिया।वो शब्द है दोगला चरित्र, हालाकि आप दोहरा चरित्र कह कर भी काम चला सकती थीं।शून्य को संबोधित करते हुए अच्छी रचना।

  9. सूरज सा मैं भी तपता हूँ,

  10. बहुत सुन्‍दर और सार्थक रचना आभार हिन्‍दी तकनीकी क्षेत्र की अचंम्भित करने वाली जानकारियॉ प्राप्‍त करने के लिये एक बार अवश्‍य पधारें टिप्‍पणी के रूप में मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ साथ पर अनुसरण कर अनुग्रहित करें MY BIG GUIDE शीर्ष पोस्‍टगूगल आर्ट से कीजिये व्‍हाइट हाउस की सैर अपनी इन्‍टरनेट स्‍पीड को कीजिये 100 गुना गूगल फाइबर से मोबाइल नम्‍बर की पूरी जानकारी केवल 1 सेकेण्‍ड में ऑनलाइन हिन्‍दी टाइप सीखें इन्‍टरनेट से कमाई कैसे करेंइन्‍टरनेट की स्‍पीड 10 गुना तक बढाइयेगूगल के कुछ लाजबाब सीक्रेटगूगल ग्‍लास बनायेगा आपको सुपर स्‍मार्ट

  11. बहुत सुन्‍दर और सार्थक रचना आभार हिन्‍दी तकनीकी क्षेत्र की अचंम्भित करने वाली जानकारियॉ प्राप्‍त करने के लिये एक बार अवश्‍य पधारें टिप्‍पणी के रूप में मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ साथ पर अनुसरण कर अनुग्रहित करें MY BIG GUIDE शीर्ष पोस्‍टगूगल आर्ट से कीजिये व्‍हाइट हाउस की सैर अपनी इन्‍टरनेट स्‍पीड को कीजिये 100 गुना गूगल फाइबर से मोबाइल नम्‍बर की पूरी जानकारी केवल 1 सेकेण्‍ड में ऑनलाइन हिन्‍दी टाइप सीखें इन्‍टरनेट से कमाई कैसे करेंइन्‍टरनेट की स्‍पीड 10 गुना तक बढाइयेगूगल के कुछ लाजबाब सीक्रेटगूगल ग्‍लास बनायेगा आपको सुपर स्‍मार्ट

Leave a reply to Anju (Anu) Chaudhary जवाब रद्द करें